Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सागरमाला परियोजना की फर्जी वेबसाइट के झूठे विज्ञापन - Sabguru News
होम Career सागरमाला परियोजना की फर्जी वेबसाइट के झूठे विज्ञापन

सागरमाला परियोजना की फर्जी वेबसाइट के झूठे विज्ञापन

0
सागरमाला परियोजना की फर्जी वेबसाइट के झूठे विज्ञापन
govt warns about Fake Sagarmala website created to dupe job seekers
Fake Sagarmala website created to dupe job seekers
govt warns about Fake Sagarmala website created to dupe job seekers

नई दिल्ली। पोत परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि उसकी महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना की नकली वेबसाइट बनाकर इंजीनयरिंग पदों पर भर्ती के लिए अवैध तरीके से आवेदन मांगे जा रहे हैं और देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।

मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह वेबसाइट मंत्रालय द्वारा तैयार सागरमाला की वेबसाइट जैसी ही है। सरकारी वेबसाइट की यह फर्जी वेबसाइट हू-ब-हू नकल है।

फर्जी वेबसाइट के जरिए बेरोजगारों को गुमराह किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि इस वेबसाइट से नौकरी के इच्छुक युवाओं को मेल भेजकर उनसे प्रशिक्षु इंजीनियर तथा डिप्लोमा प्रशिक्षु के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। फर्जी साइट पर गुमराह करने वाले, गलत और बेबुनियाद विज्ञापन दिए जा रहे हैं।

मंत्रालय ने विज्ञापनों को अवैध बताते हुए कहा है कि यह सूचना तकनीकी कानून का उल्लंघन है और यह फर्जी साइट तैयार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।