वाराणसी। उत्तर प्रदेश में बास्केटबाल खिलाड़ियोें के भीष्म पितामह डॉ कवीन्द्र नाथ राय का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
गाजीपुर जिले के सोनवानी गांव में जन्मे डॉ. राय ने कई खिलाडियों को तराशा और संवारा जिसके चलते कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा सके। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे डॉ. राय ने अपने खेल करियर की शुरूआत पूर्वोत्तर रेलवे से की थी। उन्होने पूर्वोत्तर रेलवे की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
बीएचयू से जुड़ने के बाद उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिहिर पांडेय, उपेंद्र सिंह, दिव्या सिंह, प्रशांति सिंह, कार्तिक राम समेत कई नामी सितारों को कोचिंग दी। सेवानिवृति के बाद भी वह खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने जाते थे। उनके कार्यकाल के दौरान बीएचयू बास्केटबाल टीम लगातार आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालयी बास्केटबाल खेलों के लिये क्वालीफाई करती रही।
डॉ. राय के निधन पर खेल जगत की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।