अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में सोमवार को ग्रेन्ड पेरेन्ट्स डे व क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। कक्षा नर्सरी के नन्हें-मुन्हें बच्चे सेन्टाक्लॉज की वेशभूषा में नजर आए तथा कक्षा एलकेजी व एचकेजी के छात्र व शिक्षकगण श्वेत व लाल वर्णों की पोशाकों में सुसज्जित थे।
प्रवृत्ति प्रभारी ज्योति गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों के दादा-दादी व नाना-नानी उपस्थित हुए, जिनका विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर व प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने हार्दिक अभिनन्दन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा नर्सरी के योगिता, दितिश्री, चारु ने जिंगल बेल गाने पर तथा कक्षा एलकेजी व एचकेजी के अनन्या, याशिका, जनक, हुमा, उर्वशी, लक्षिता ने दादी अम्मा दादी अम्मा व नाना तेरी मोरनी को मोर ले गए, लकड़ी की काठी गानों पर नृत्य किया।
कक्षा एचकेजी के छात्र चिराग नेगी ने दादा-दादी के प्यार व स्नेह को व्यक्त करते हुए कई लघु कविताएं प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बच्चों, दादा-दादी व नाना-नानी से पहेलियां पूछी गई व कुछ खेल खिलाए गए। बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपने जीवनानुभवों पर प्रकाश डाला, भजन प्रस्तुत किए तथा नृत्य भी किया। श्रुति चौधरी ने सेन्टाक्लॉज बनकर सबका मनोरंजन किया तथा बच्चों को उपहार प्रदान किए।
विद्यालय प्राचार्या मधु गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमारा यह कर्तव्य है कि बच्चों को संस्कारवान् बनाते हुए उनमें देशभक्ति की भावना भी जागृत की जाए तभी हमारा देश अपनी अस्मिता व अखण्डता को स्थिर रख सकता है। प्रधानाध्यापिका रीना करना ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।