अजमेर। भारतीय रेलवे की मालवाहक योजना ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर’ के तहत नवनिर्मित पटरियों पर जल्द ही मालवाहक रेलगाड़ियां दौड़ना शुरू कर देंगी।
डीएफसी से जुड़े मुख्य परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार सिंह के अनुसार अजमेर स्थित सुभाष नगर रेलवे फाटक से एचएमटी फाटक तक के 800 मीटर रेलमार्ग पर कार्य प्रारंभ किया गया है जो दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा।
इसके बाद इस पर मालवाहक गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इस ट्रैक पर दिल्ली से मुंबई के बीच मालगाड़ी दौड़ेगी जिससे सामान्य यात्री गाड़ी को भी खाली रेलमार्ग उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि एक मालवाहक गाड़ी चौबीस घंटे के भीतर 325 ट्रकों को लेकर मुंबई, दादरी, पालनपुर, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली तक का सफर तय करेगी। सिंह ने बताया कि अजमेर परियोजना क्षेत्र में कुल 342 किलोमीटर ट्रैक बिछाया जाना है, जिसमें से करीब 50 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है।