माटी। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने देश के जंगलों में लगी आग को ‘अवर्णनीय त्रासदी’ बताया है जिसके कारण कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है।
सिप्रास ने कहा कि ग्रीस एक ‘अवर्णनीय त्रासदी’ का सामना कर रहा है। देश अपने सबसे कठिन क्षणों से गुजर रहा है। हम इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं इसका वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं है?
दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 74 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार आग की वजह से 23 बच्चों सहित कम से कम 187 लोग घायल हुए हैं।