Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हरियाली उत्सव : तीन पीढियों ने मिलकर रोपे पौधे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer हरियाली उत्सव : तीन पीढियों ने मिलकर रोपे पौधे

हरियाली उत्सव : तीन पीढियों ने मिलकर रोपे पौधे

0
हरियाली उत्सव : तीन पीढियों ने मिलकर रोपे पौधे

अजमेर। स्वामी हृदयारामजी के आशीर्वाद तथा महंत हनुमानराम की प्रेरणा से झूलेलाल चालीहो उत्सव पर विभिन्न काॅलोनियों में पौधे लगाने के संकल्प को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी।

अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि सिन्धी समाज महासमिति ने संकल्प के तहत हरियाली उत्सव में पौधे लगाओ पृथ्वी बचाओ योजना में आज विभिन्न क्षेत्रों में 101 पौधे रोपित करवाकर शुरूआत की है जो निरंतर जारी रहेगी।

धोला भाटा क्षेत्र में एक साथ तीन पीढियों ने एक साथ वृक्ष लगाकर प्रेरणा दी जिसमें डाक्टर हीरानन्द आसवाणी, उनके सुपुत्र अप्रवासी भारतीय ललित आसवाणी व उनकी सुपुत्रियों ने एक साथ पेड लगाकर पालने का संकल्प लिया।

महासचिव हरी चंदनाणी ने बताया कि शिव मन्दिर परिसर व महारणा प्रताप सामुदायिक केन्द्र धोला भाटा, गांधी पार्क, मदार मधुबन काॅलोनी मदार, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर पूज्य सिन्धी पंचायत, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक सहित विभिन्न काॅलोनियों में स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से वृक्षारोपण करवाया गया।

कार्यक्रम में भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, धोला भाटा कीसमिति से आसनदास पारवाणी, अनिल आसनाणी, महेश साधवाणी, प्रकाश मंघनाणी, महेश सुजनाणी, राजेश चैहान, अमन सक्सेना, आशा के अलावा हरीश केवलरामाणी, आशा केवलरामाणी ने अपनी वर्षगांठ के उपलक्ष में वृक्षारोपण करवाया जिसमें निशी शर्मा, पुष्पा मोदी महेन्द्र कनौजिया सहित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।