मुंबई। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से शनिवार को शहर में पहली इलेक्ट्रिक कारों की रैली ‘ग्रीन मुंबई ड्राइव-2021’ के तहत आयोजित की गई। रैली को महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने हरी झंडी दिखाई, जो खुद इलेक्ट्रिक कार चला रहे थे।
इस 110 किलोमीटर लंबी रैली में विभिन्न भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा निर्मित 30 से अधिक इलेक्ट्रिक कारों ने भाग लिया। अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड और ऑटोकार इंडिया द्वारा आयोजित, रैली का उद्देश्य शून्य टेल-पाइप उत्सर्जन के साथ मोटरिंग के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना था साथ ही जुलाई में घोषित महाराष्ट्र सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति का समर्थन करना था।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बहुत बड़ा विकास हुआ है। उन्होंन आग्रह किया,“राज्य सरकार नई ईवी नीति के माध्यम से विभिन्न उपाय कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक नागरिक प्रदूषण कम करने पर जोर देते हुए इन वाहनों का उपयोग करें।