Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजसमंद : दूल्हे की कार में आग लगी, हादसा टल गया - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara राजसमंद : दूल्हे की कार में आग लगी, हादसा टल गया

राजसमंद : दूल्हे की कार में आग लगी, हादसा टल गया

0
राजसमंद : दूल्हे की कार में आग लगी, हादसा टल गया

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के राजसमंद में विदाई के बाद घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार में आग लग गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से उनकी जान बच गई।

सुबह मांडल के जीनगर परिवार की बारात राजसमंद जिले के कूरज में विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हन को लेकर लौट रही थी। इसी दौरान पोटलां ग्राम के निकट कार चालक हिम्मत सिंह को कुछ जलने की गंध आई तो उसने बोनट में धुआं निकलते देखा। तब उसने कार रोककर वर, उसकी बहन और वधु को कार से निकाला। इसके बाद अचानक आग भड़क गई और पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।

सूचना मिलने पर गंगापुर से दमकल पहुंच गई और आग पर काबू पाया। दूल्हे सतीश जीनगर ने बताया कि शादी की रस्म पूरी करके वह पत्नी हेमलता एवं बहन के साथ घर लौट रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। कार की डिक्की में रखा शादी का सामान और कपड़े आदि भी जल गए।

बस और कार की टक्कर में दम्पती की मौत

झुंझुनूं। झुंझुनू जिले के जिले के मुकुन्दगढ़ क्षेत्र में आज बस और कार की टक्कर में पति पत्नि की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में डूण्डलोद मार्ग पर स्थित अष्टविनायक मंदिर के पास एक झुंझुनू की तरफ से एक निजी बस से डूंगरगढ़ से आ रही कार टकरा गई। इससे कार में सवार डूंगरगढ के अरूण एवं उसकी पत्नी स्वाति माहेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव सरकारी अस्पताल भिजवा दिए जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए।