Grow my YOUTUBE channel like others YOUTUBERS : नमस्कार दोस्तों आप में से कई लोग अपना यूट्यूब चैनल का सेटअप करना चाहते होंगे या यह भी हो सकता है कि आप में से कई लोगों का यूट्यूब चैनल का सेटअप पहले से ही हो रखा हो जोकि अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं चाहे वह न्यूज़ है या एंटरटेनमेंट, एजुकेशन हो या कुछ अन्य और शुरुआती समय में लगभग सभी के साथ यह समस्या आती है कि वह अपने चैनल को उस ऊंचाई पर नहीं ले जा पाते जिस ऊंचाई के सपने देख कर वह चैनल की शुरुआत करते हैं।
YOUTUBE CHANNEL KYO BANATE HAI
यदि बात करें इसकी गंभीरता की तो अधिकतर लोगों की यह धारणा होती है कि अगर किसी दूसरे का चैनल चल सकता है तो मेरा क्यों नहीं चल सकता केवल यह देख कर ही लोग अपना यूट्यूब का चैनल बना लेते हैं लेकिन इसके पीछे की जो सत्यता है उसका बिना अध्ययन किए ही वह अपना कार्य शुरू कर देते हैं।
DUSRE KI THALI KA GHEE TO HAMESHA ACHA LAGTA HAI
इसके लिए आपको बता दें कभी भी किसी और को यूट्यूब चैनल को देख कर मन में लालच ना पैदा करें यदि आपको लालच पैदा करना है तो कार्य करने का लालच पैदा करें और केवल कार्य करने का ही नहीं अच्छा कार्य करने का लालच पैदा करें यूट्यूब आपसे केवल वीडियो नहीं मांगता वह आपसे एक अच्छा वीडियो मांगता है जोकि लोगों के लिए काम का साबित हो मतलब का साबित हो जिसे देख कर लोगों को कुछ सीखने को मिले या कुछ नया जानने को मिले यदि आप के वीडियो में इस तरह की स्थिति पैदा होती है तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन।
YOUTUBE KA KAAM ROKANA SAHI HAI YA GALAT
अधिकांश लोग इन सब चीजों को अनदेखा करके अपना कार्य शुरू कर देते हैं और जब उनके अनुसार उनके पास अपनी कामयाबी के मुकाम नहीं मिलते तो वह निराश होकर अपना कार्य बंद कर देते हैं तो आप को फिर से बता दें कि आप यदि यूट्यूब पर काम कर रहे हैं तो सबसे पहले अपनी चैनल की ग्रोथ के लिए यह जानना जरूरी है कि आप जो काम कर रहे हैं उसे आप कितना अच्छे से कर रहे हैं आपका मकसद केवल पैसा कमाना नहीं होना चाहिए आपका मकसद लोगों तक पहुंचना होना चाहिए इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं।