Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Groww Raises $ 6.2 mn in Series A Funding led by Sequoia India - इन्वैस्टमेंट ऐप ग्रो ने सेकिया इंडिया से सिरीज़ ए फंडिंग में 6.2 मीलियन डॉलर प्राप्त किए - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru इन्वैस्टमेंट ऐप ग्रो ने सेकिया इंडिया से सिरीज़ ए फंडिंग में 6.2 मीलियन डॉलर प्राप्त किए

इन्वैस्टमेंट ऐप ग्रो ने सेकिया इंडिया से सिरीज़ ए फंडिंग में 6.2 मीलियन डॉलर प्राप्त किए

0
इन्वैस्टमेंट ऐप ग्रो ने सेकिया इंडिया से सिरीज़ ए फंडिंग में 6.2 मीलियन डॉलर प्राप्त किए
Groww Raises $ 6.2 mn in Series A Funding led by Sequoia India
Groww Raises $ 6.2 mn in Series A Funding led by Sequoia India
Groww Raises $ 6.2 mn in Series A Funding led by Sequoia India

बैंगलुरु । नई सदी के निवेशकों के लिए आसान और मुफ्त निवेश प्लैटफॉर्म ग्रो (ळतवूू) ने सिरीज़ ए की फंडिंग में सेकिया इंडिया की अगुआई में 6.2 मीलियन डॉलर हासिल किए हैं। वाय कोयम्बटूर, प्रोपैल वेंचर पार्टनर्स और कौफमैन फैलोज़ ने भी इस राउंड में सहभागिता की है। यह रकम टेक्नोलॉजी के निर्माण और नए उत्पाद लांच करने में इस्तेमाल की जाएगी जो निरंतर आगे बढ़ती युवा पीढ़ी को उच्च क्वालिटी के निवेश विकल्प मुहैया कराएंगे।

अप्रैल 2017 में लांच हुआ ग्रो फिलहाल डायरेक्ट म्यूचुअल फंड इन्वैस्टमेंट प्लान पेश करता है और शीघ्र ही इसकी योजना अन्य निवेश उत्पाद प्रस्तुत करने की भी है जिनमें स्टॉक्स भी शामिल हैं। ग्रो नई सदी के युवा निवेशकों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा है और इसके पास 10 लाख प्रयोक्ताओं का आधार है जो तेजी से बढ़ रहा है। ग्रो सक्रियता से अपने प्रयोक्ता आधार के साथ शामिल रहता है, उनके साथ ऐसे उत्पाद व सेवाएं साझा करता है जो उन्हें जानकारी युक्त निवेश निर्णय लेने में मदद करते हैं।

ग्रो के सह-संस्थापक व सीईओ ललित केशरे ने कहा, ’’नई सदी के युवा निवेशक रियल ऐस्टेट व गोल्ड के बजाय वित्तीय उत्पादों का रुख कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है युवा पीढ़ी के लिए ’द वैल्थ ऐप’ बनना। भारत में 20 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके पास निवेश की जा सकने वाली आय है लेकिन सिर्फ 2 करोड़ भारतीय ही निवेशक हैं। बाकी के 18 करोड़ लोगों को निवेशक बनाने का एक ही उपाय है की निवेश करने के तरीके को सरल बनाया जाए। हम एक ऐसा प्लैटफॉर्म तैयार करना चाहते हैं जहां तकनीक-सक्षम, इस्तेमाल में आसान सभी मुमकिन निवेश समाधान हों और साथ ही हम निवेशकों को सर्वश्रेष्ठ प्रयोक्ता अनुभव भी प्रदान करें। हमारी पेशकश का यही मूल आधार है।’’

सेकिया कैपिटल इंडिया ऐडवाइज़र्स के प्रिंसिपल आशिष अग्रवाल ने कहा, ’’हम भारतीय निवेशक आधार में दमदार बढ़त देख रहे हैं जिसकी वजह से एक बेहतर व किफायती निवेश प्लैटफॉर्म की आवश्यकता उत्पन्न हुई है और ग्रो इस जरूरत को पूरा कर रहा है। उत्पाद के बारे में उनकी गहरी समझ व युवा निवेशकों पर ध्यान के साथ ग्रो का लक्ष्य है भारत के खुदरा निवेशकों का पसंदीदा उत्पाद बनना। सेकिया इंडिया को खुशी है की उसने सिरीज़ ए फंडिंग की अगुआई की और भारत में खुदरा निवेश को बदलने के लिए संस्थापकों के साथ शामिल हुई।’’

ग्रो फ्लिपकार्ट के पूर्व कर्मचारियों ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और इशान बंसल का ब्रेनचाइल्ड है। इस स्टार्टअप को बीएसई ने म्यूचुअल फंड्स में सर्वाधिक सौदे करने वाले प्लैटफॉर्म्स में से एक होने की मान्यता दी है। यह सभी 34 म्यूचुअल फंडों के डायरेक्ट प्लान पेश करता है।