गांधीनगर। गुजरात राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड की इस वर्ष मार्च में आयोजित 12वीं की सामान्य प्रवाह (संस्कृत और वाणिज्य सहित) की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए और इसमें बैठे साढ़े चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों मेें से कुल मिला कर 55.55 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट जीएसईबी डॉट ओआरजी www.gseb.org पर भी अपलोड कर दिए गए हैं।
इस साल का परिणाम पिछले साल की तुलना में प्रतिशत के तौर पर हालांकि 1.27 प्रतिशत कम रहा है लेकिन कुछ अन्य मामले में इस बार पिछली बार की तुलना में कहीं बेहतर नतीजे आए हैं। इस साल शत प्रतिशत परिणाम देने वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल के 81 की तुलना में दो गुने से भी अधिक बढ़ कर 206 हो गई है।
ए 1 ग्रेड में इस बार पिछली बार के 257 की तुलना में 451 जबकि ए 2 ग्रेड में 7054 की तुलना में इस बार 8245 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। दक्षिण गुजरात का डांग जिला 77.32 प्रतिशत के उच्चतम आंकड़े के साथ सबसे बेहतर नतीजे देने वाला जिला जबकि इस मामले में न्यूनतम 31.54 प्रतिशत के साथ छोटा उदेपुर सबसे फिसड्डी जिला रहा है।
सूरत जिले का नानपुर ब्लाइंड केंद्र 100 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर परिणाम वाला केंद्र जबकि महीसागर जिले का लुनावाड़ा मात्र 11.74 के साथ सबसे पीछे रहा है।
पिछले दिनो घोषित मैट्रिक तथा 12 वीं विज्ञान प्रवाह के नतीजों की तरह इस बार भी छात्राओं (74.78 प्रतिशत) ने छात्रों (63.71 प्रतिशत) से बाजी मार ली है। गुजराती माध्यम के छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 54.03 जबकि अंग्रेजी माध्यम के लिए 77.37 प्रतिशत रहा है।
बोर्ड के चेयरमैन ए जे शाह और परीक्षा सचिव आर जे जुणकिया ने बताया कि इस बार सामान्य प्रवाह की परीक्षा में बैठे तीन लाख 30 हजार से अधिक नियमित छात्रों में से 68.96 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। यह प्रतिशत पिछले साल 76.31 था।
संस्कृत और वाणिज्य प्रवाह को छोड केवल सामान्य प्रवाह (दोबारा परीक्षा देने वाले और निजी तौर पर बैठे छात्रों को मिला कर) की उत्तीर्णता का प्रतिशत 55.52 रहा है।
वाणिज्य का उत्तीर्णता प्रतिशत 52.29 (पिछले साल 62.62) जबकि संस्कृत यानी उच्चतर उत्तर बुनियादी प्रवाह का 61.27 प्रतिशत (पिछले साल 60.10) रहा। कुल मिला कर उत्तीर्णता का प्रतिशत 55.55 है। वाणिज्य प्रवाह में 1100 से कुछ अधिक जबकि संस्कृत में 3000 छात्र परीक्षा में बैठे थे।
अंक पत्रों का वितरण आज 1100 बजे से शाम चार बजे तक विभिन्न केंद्रों पर हो रहा है।
ज्ञातव्य है कि बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा गत 28 मई को जबकि 12 वीं विज्ञान प्रवाह के नतीजे 10 मई को घोषित किए गए थे।
जिलावार उत्तीर्णता प्रतिशत इस प्रकार है-
अहमदाबाद (शहर) 61.79 अहमदाबाद ग्राम्य 61.14 अमरेली 52.84 कच्छ 67.39 खेड़ा 56.37 जामनगर 59.52 जूनागढ़ 50.61 डांग 77.32 पंचमहाल 48.61 बनासकांठा 63.28 भरूच 61.42 भावनगर 55.69 महेसाणा 59.70 राजकोट 60.84 वडोदरा 57.19 वलसाड 52.11 साबरकांठा 46.15 सूरत 67.42 सुरेन्द्रनगर 51.44 केंद्रीय प्रशासन 45.85 अाणंद 50.53 पाटण 52.23 नवसारी 65.04 दाहोद 37.51 पोरबंदर 44.44 नर्मदा 38.57 गांधीनगर 55.08 तापी 56.11 अरावल्ली 49.60 बोटाद 52.55 छोटा उदेपुर 31.54 देवभूमि द्वारका 51.11 गिर सोमनाथ 47.86 महिसागर 32.69 मोरबी 56.40 दीव 55.79