Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात बोर्ड के कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह के परिणाम घोषित
होम Career गुजरात बोर्ड के कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह के परिणाम घोषित

गुजरात बोर्ड के कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह के परिणाम घोषित

0
गुजरात बोर्ड के कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह के परिणाम घोषित
GSEB result 2018 : gujarat board declares class 12 result for science stream
GSEB result 2018 : gujarat board declares class 12 result for science stream

गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। इस बार उत्तीर्णता का कुल प्रतिशत 72.99 रहा है जो पिछले साल की तुलना में लगभग नौ प्रतिशत कम है। छात्राओं ने 74.91 प्रतिशत के साथ छात्रों (71.84 प्रतिशत) से बेहतर प्रदर्शन किया है।

राजकोट 85.03 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर परिणाम वाला जिला रहा है जबकि छोटा उदेपुर के 35.64 प्रतिशत के साथ सबसे लचर नतीजे रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 75.58 और गुजराती माध्यम का 72.45 प्रतिशत रहा है।

बोर्ड के अध्यक्ष एजे शाह ने बताया कि इस साल मार्च में आयोजित इस परीक्षा में उपस्थित कुल 134352 छात्रों में से 98067 उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 136 छात्र ए 1 ग्रेड जबकि 2838 ए 2 ग्रेड में उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल उत्तीर्णता का प्रतिशत 81.89 था।

शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडासमा ने कहा कि हर साल पिछले साल से बेहतर परिणाम आना संभव नहीं है पर कुल मिला कर गुजरात मे शिक्षा का स्तर बेहतर होता जा रहा है।

इस बीच राज्य में इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गत 23 अप्रैेल को आयोजित गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट यानी गुजकेट 2018 का परिणाम भी आज घोषित हो रहा है।

उधर, कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। राज्य भर में बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इनका आज सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक वितरण हो रहा है।