Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
GSSSB exam canceled once again in Gujarat - Sabguru News
होम Career गुजरात में GSSSB की परीक्षा एक बार फिर रद्द

गुजरात में GSSSB की परीक्षा एक बार फिर रद्द

0
गुजरात में GSSSB की परीक्षा एक बार फिर रद्द
GSSSB exam canceled once again in Gujarat
GSSSB exam canceled once again in Gujarat
GSSSB exam canceled once again in Gujarat

गांधीनगर गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल (सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड- जीएसएसएसबी) की ओर से गैर सचिवालय क्लर्क और सचिवालय सहायक वर्ग 3 की परीक्षा को एक बार फिर अचानक रद्द कर देने और इसके लिए न्यूनतम याेग्यता में बदलाव की अटकलों से इसके साढ़े दस लाख से अधिक परीक्षार्थियों में खासे असमंजस की स्थिति बन गयी है।

पहले भी दो बार रद्द हो चुकी यह परीक्षा अब 20 अक्टूबर को होने वाली थी पर कल देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे एक बार फिर रद्द कर दिया और किसी नयी तिथि की भी घोषणा नहीं की गयी। इसके साथ ही विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि गैर सचिवालय क्लर्क के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को 12 वीं पास से बढ़ा कर स्नातक किया जायेगा। पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मौजूदा आवेदनकर्ताओं जिनमें छह लाख से अधिक 12 वीं पास ही हैं को परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी या नहीं।

इससे भी बड़ा असमंजस यह है कि बोर्ड की वेबसाइट पर अब भी यह सूचना चल रही है कि परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड के अधिकतर फोन लाइन व्यस्त कर दिये गये हैं तथा कुछ पर घंटी बजने पर भी कोई जवाब नहीं दे रहा। बोर्ड ने पूरा स्पष्टीकरण नहीं दिया है। और तो और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने भी इस मामले में पूरी जानकारी नहीं होने की बात स्वीकार की है।