अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज रात को जीएसटी बिल के काटने की धमकी देकर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सेंट्रल एक्साइज के इंस्पेक्टर (जीएसटी) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलहे मोहम्मद ने बताया कि 21 अक्टूबर को अलवर के थानागाजी क्षेत्र के कुशालगढ़ स्थित एक मिठाई मिष्ठान भंडार के मालिक लोकपाल सैनी ने एक शिकायत दर्ज की थी कि 12 अक्टूबर को सेंट्रल एक्साइज के जीएसटी इंस्पेक्टर शायर सिंह उनकी दुकान पर आए और जीएसटी के मामले में विभागीय कार्रवाई की धमकी देकर चार लाख रुपए के रिश्वत की मांग की। इसके बाद दोनों के बीच तीन लाख रुपए की सहमति बनी।
परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार को ब्यूरो ने एक ट्रेप आयोजित कर आरोपी इंस्पेक्टर को शहर के नंगली सर्किल पर एक लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने आरोपी निरीक्षक के अलवर शहर स्थित निवास स्थान को सीज कर दिया है जबकि जयपुर सहित उसके अन्य ठिकानों पर जांच शुरु करने जा रही है।