Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जुलाई में जीएसटी राजस्व बढकर 96,483 करोड़ पर पंहुचा-hindi samachar
होम Business जुलाई में जीएसटी राजस्व बढकर 96,483 करोड़ पर पंहुचा

जुलाई में जीएसटी राजस्व बढकर 96,483 करोड़ पर पंहुचा

0
जुलाई में जीएसटी राजस्व बढकर 96,483 करोड़ पर पंहुचा
GST revenues to reach 96,483 crore in July
GST revenues to reach 96,483 crore in July
GST revenues to reach 96,483 crore in July

नयी दिल्ली । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह में इस वर्ष जुलाई में लगातार तीसरे महीने वृद्धि का रुख बना रहा और इस महीने में यह बढ़कर 96,483 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।

इससे पहले जून में यह 95,610 करोड़ रुपये और मई में 94,016 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, अप्रैल में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसके बाद मई के राजस्व में कमी आयी थी, लेकिन इसके बाद से लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।

जुलाई 2018 में 96,483 करोड़ रुपये का कुल सकल राजस्व संग्रह किया गया जिसमें से सीजीएसटी 15,877 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 22,293 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 49,951 करोड़ रुपये (आयातों पर संग्रहित 24,852 करोड़ रुपये सहित) एवं 8,362 करोड़ रुपये (आयातों पर संग्रहित 794 करोड़ रुपये सहित) हैं। जुलाई तक जून महीने के लिए फाइल किये गये जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्या 66 लाख है जबकि जून में यह संख्या 64.69 लाख रही थी।

अप्रैल मई 2018 के लिए राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर 3,899 करोड़ रुपये दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष में जीएसटी से 13 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है। हालाँकि, जीएसटी परिषद की 28वीं बैठक में 80 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी की गयी है जिससे राजस्व संग्रह पर असर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है।