सूरत/डांग। गुजरात के डांग जिले में महालपर गांव के निकट स्कूली बच्चों से भरी बस के गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला समेत दस बच्चों की मौत हो गई तथा 70 घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूरत के अमरोली के एक कोचिंग क्लास के बच्चों को लेकर पिकनिक के लिए सबरी धाम लेकर आई थी। वापसी में महालपुर गांव के समीप एक मोड़ पर बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई।
हादसे में एक महिला और 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक सहित 70 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को सूरत की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में चालक और एक महिला सहित 80 बच्चे थे।
मृतकों की पहचान किसाबेन (10), किसभाई (14), विधीबेन (16), दक्षकुमार (12), ध्रुविबेन (12), दीपलीबेन (10), हेमाक्षीबेन (37), ध्रुवाबेन (4), तुषाबेन (19) और श्रेयाबेन के रूप में की गई है।
बस दुर्घटना पर मोदी ने जताई संवेदना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के डांग जिले में हुई बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। मोदी ने कहा कि गुजरात के डांग जिले में हुई बस दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है। यह काफी दु:खद है कि हादसे में छोटे बच्चों की जान चली गई। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।