अहमदाबाद। देश की एक अग्रणी केमिकल कम्पनी के गुजरात स्थित संयंत्र में आज सुबह विस्फोट होने के बाद आग लग जाने से कम से कम दो कामगारों की मौत हो गई तथा दर्जन भर अन्य घायल हो गए।
कई तरह के केमिकल बनाने वाली गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) के पंचमहाल ज़िले के घोघंबा के रणजीतनगर स्थित उसके संयंत्र में सुबह क़रीब दस बजे तेज़ विस्फोट हुआ। इसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। अब तक धमाके का कारण स्पष्ट नहीं है पर समझा जाता है कि संयंत्र के ब्वायलर, रीऐक्टर या ऐसे किसी अन्य हिस्से के फटने से ऐसा हुआ होगा।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कम से कम दो कामगारों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। तीन घायलों को हलोल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद लगी आग को बुझाने के लिए कई अग्निशमन टीमों को लगाया गया। पुलिस ने इस घटना में मौतों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है। घटनास्थल अहमदाबाद से क़रीब 160 किमी दूर है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।