अहमदाबाद। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात के खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से गैर कानूनी ढंग से एकत्रित कफ सिरप की 42000 से अधिक बोतले बरामद की हैं।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक हरिओम गांधी ने बताया कि अहमदाबाद के बेहरामपुरा और ओढव क्षेत्र से रविवार को दो लोगों को पकड़ कर उनके पास से सेफ कोड नाम के इस कफ सिरप, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जा सका है, की 5160 बोतले बरामद की गई।
इससे पहले गत 29 जून को पाटन में एक गोदाम से लगभग 37000 ऐसी बोतले बरामद की गयी थीं और हिमाचल प्रदेश से ऐसी लगभग 50000 बोतले मंगाने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया था। इन्हें बिना उचित लाइसेंस के रखा गया था। इस संबंध में विस्तृत छानबीन की जा रही है। बरामद बोतलों की कीमत लगभग 47 लाख रूपए हैं।