अहमदाबाद. गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में सिटी बस सेवाओं का उपयोग करने वालो को सुविधा देते हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल बस सर्विसेज (AMTS) ने अपनी बसों में आने वाले वित्तीय साल यानी 1 अप्रैल से किराये में किसी तरह की वृद्धि नहीं करने की सूचना दी है।
देश के सातवे सबसे बड़े आबादी वाले इस शहर के लोगों के लिए यह दोगुनी खुशी की बात इसलिए है क्योंकि गत 21 मार्च को ही शहर में BRTCS बसों के किराये को भी यथावत रखने की घोषणा की गयी थी।
AMTS की ओर से आज जारी बयान में कहा गया है कि हर वर्ग के किराये को यथावत रखा जायेगा। इसमें कहा गया है कि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरू आदि की तुलना में यह सबसे कम है। लोगों को मुश्किल न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। AMTS बसों व्यस्क यात्री के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया क्रमश: 3 और 25 रूपया है।