Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gujarat Board 12th standard general flow Results - गुजरात बोर्ड के 12 वीं के सामान्य प्रवाह के नतीजे घोषित, पिछले साल से बेहतर परिणाम - Sabguru News
होम Career Education गुजरात बोर्ड के 12 वीं के सामान्य प्रवाह के नतीजे घोषित, पिछले साल से बेहतर परिणाम

गुजरात बोर्ड के 12 वीं के सामान्य प्रवाह के नतीजे घोषित, पिछले साल से बेहतर परिणाम

0
गुजरात बोर्ड के 12 वीं के सामान्य प्रवाह के नतीजे घोषित, पिछले साल से बेहतर परिणाम
Gujarat Board 12th standard general flow Results
Gujarat Board 12th standard general flow Results
Gujarat Board 12th standard general flow Results

गांधीनगर । गुजरात राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड की 12 वीं कक्षा के सामान्य प्रवाह की इस साल मार्च में आयोजित परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिये गये और इसमें 73.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

यह पिछले साल के उत्तीर्णता प्रतिशत 68.96 की तुलना में लगभग चार प्रतिशत बेहतर है। छात्राओं की उत्तीर्णता का प्रतिशत 79.27 रहा है जिन्होंने छात्राें (67.94 प्रतिशत) को पीछे छोड़ दिया है। पाटन 85.03 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर परिणाम वाला और पंचमहाल 45.82 प्रतिशत के साथ इस मामले में सबसे फिसड्डी जिला रहा है। केंद्रवार अहमदाबाद का नवरंगपुरा (95.66 प्रतिशत) सबसे बेहतर और पंचमहाल जिले का मोरवा रेणा (15.43 प्रतिशत) सबसे लचर रहा है।

बोर्ड अध्यक्ष ए जे शाह ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले कुल 3,55,562 में से 2,60,503 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 792 ए 1 और 11768 ए 2 ग्रेड में पास हुए हैं। नतीजों को बोर्ड की वेबसाइट जीएसईबी डॉट ओआरजी पर भी देखा जा सकता है।

जिलावार परिणाम प्रतिशत इस प्रकार हैं-
अहमदाबाद शहर – 74.24, अहमदाबाद ग्राम्य 77.36, अमरेली 69.96, कच्छ 81.33, खेडा 63.57, जामनगर 80.37, जूनागढ़ 55.32, डांग 62.05, पंचमहाल 45.82, बनासकांठा 79.39, भरूच 71.51, भावनगर 81.04 , महेसाणा 80.08, राजकोट 79.59, वडोदरा 73.09, वलसाड 67.31, साबरकांठा 75.97, सूरत 81.67, सुरेन्द्रनगर 80.22, केंद्र शासित प्रदेश दमन तथा दादरा एवं नगर हवेली 72.38, आणंद 70.03, पाटण 85.03, नवसारी 79.14, दाहोद 51.53, पोरबंदर 74.53, नर्मदा 71.99, गांधीनगर 80.10, तापी 77.64, अरावल्ली 71.50, बोटाद 84.43, छोटा उदेपुर 46.74, देवभूमि द्वारका 79.19, गिर सोमनाथ 78.66, महीसागर 48.55, मोरबी 84.11, केंद्र शासित क्षेत्र दीव 84.09