गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस वर्ष मार्च में आयोजित मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए जिसमें 60.64 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं हालांकि यह पिछले साल के 66.97 प्रतिशत से छह प्रतिशत कम है।
छात्राओं ने 66.02 प्रतिशत के साथ छात्रों (56.53 प्रतिशत) को फिर पीछे छोड़ दिया है। सूरत 74.66 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर परिणाम वाला जिला जबकि दाहोद 47.47 प्रतिशत के साथ सबसे फिसड्डी जिला रहा है। केंद्र के लिहाज से बनासकांठा जिले का सप्रेडा ( 94.78) सबसे बेहतर और दाहोद जिले का रूवाबारी (14.09) सबसे नीचे रहा है। अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 86.75 प्रतिशत, गुजराती का 57.54 प्रतिशत और हिन्दी माध्यम का 63.94 प्रतिशत रहा।
बोर्ड के चेयरमैन एजे शाह ने बताया कि परीक्षा देने वाले 792942 नियमित परीक्षार्थियों में से 480845 उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी है।
जिलावार परिणाम प्रतिशत
अहमदाबाद शहर 65.51, अहमदाबाद ग्राम्य 66.07, अमरेली 53.30, आणंद 55.43, अरावल्ली 61.10, बनासकांठा 64.08, भरूच 54.13, भावनगर 56.17, बोटाद 57.31, छोटा उदेपुर 47.92, दाहोद 47.47, डांग 63.85, देवभूमि द्वारका 63.95, गांधीनगर 69.23, गिर सोमनाथ 54.25, जामनगर 57.82, जूनागढ़ 53.75, खेडा 56.47, कच्छ 56.85, महिसागर 55.65, महेसाणा 64.68, मोरबी 64.62, नर्मदा 61.01, नवसारी 64.72, पंचमहाल 51.26, पाटण 56.76, पोरबंदर 59.52, राजकोट 64.08, साबरकांठा 51.71, सूरत 74.66, सुरेन्द्रनग 58.19, तापी 49.27, वडोदरा 60.19, वलसाड 58.52, दीव 73.71, दमन 69.68, दादरा एवं नगर हवेली 51.06 रहा।