गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल अप्रेल में आयोजित कक्षा 12 के सामान्य प्रवाह, संस्कृत और वाणिज्य की परीक्षाओं का परिणाम 31 मई को घोषित करेगा।
परीक्षा सचिव आरजे जुणकिया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि परिणाम सुबह आठ बजे बोर्ड की वेबसाइट जीएसईबी डॉट ओआरजी पर प्रकाशित कर दिए जाएंगे। उसी दिन इन्हें विभिन्न केंद्रों के जरिये सुबह 11 से शाम चार बजे तक वितरित किया जाएगा। इनके साथ ही विज्ञान प्रवाह की सेमेस्टर प्रणाली की विशेष परीक्षा का परिणाम भी घोषित होगा।
ज्ञातव्य है कि कक्षा 12 के विज्ञान प्रवाह का परिणाम गत 10 मई को घोषित किया था। इसमें उत्तीर्णता का प्रतिशत 72.99 था जो पिछले साल की तुलना में लगभग नौ प्रतिशत कम था।
बोर्ड इस साल मार्च में आयोजित एसएससी यानी मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम 28 मार्च को घोषित करेगा।