Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात में नकदी संकट से अधिकतर एटीएम में पैसा नहीं
होम Gujarat Ahmedabad गुजरात में नकदी संकट से अधिकतर एटीएम में पैसा नहीं

गुजरात में नकदी संकट से अधिकतर एटीएम में पैसा नहीं

0
गुजरात में नकदी संकट से अधिकतर एटीएम में पैसा नहीं
Gujarat braces for cash shortage, no money in ATMs
Gujarat braces for cash shortage, no money in  ATMs
Gujarat braces for cash shortage, no money in ATMs

अहमदाबाद। गुजरात में बैंकों और एटीएम में नकदी की किल्लत के चलते लोगों को हो रही मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुरूआत में केवल उत्तर गुजरात में पैदा हुए इस संकट ने अब लगभग पूरे राज्य में अपना पैर पसार लिया है। आम लोगों को एक बार फिर नोटबंदी जैसी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

बैंकों ने नकदी निकालने की सीमा तय कर दी है जबकि अधिकतर एटीएम में पैसा हीं नही है। कई बैंक कोर बैंकिंग प्रणाली की सुविधा को धत्ता बताते हुए दूसरी शाखा के ग्राहकों को निर्धारित सीमा से भी कम रकम तक निकालने की ही अनुमति दे रहे हैं।

एक बैंक अधिकारी ने आज बताया कि गुजरात समेत कई अन्य राज्यों में रिजर्व बैंक की ओर से नकदी का प्रवाह घट जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। इसे दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार भी रिजर्व बैंक के साथ सतत संपर्क में है।

गुजरात के महेसाणा, पाटन, साबरकांठा, बनासकांठा, मोडासा के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत जैसे बड़े शहरों में भी नकदी संकट बना हुआ है। इन शहरों में अधिकतर एटीएम के ऊपर पैसा नहीं है का बोर्ड लगा हुआ है। करीब दस दिन पहले शुरू हुई यह समस्या पहले उत्तर गुजरात के सहकारी बैंकों तक सीमित थी पर अब राष्ट्रीयकृत बैंक और बड़े निजी बैंकों में भी यह समस्या है।

शादी विवाह का मौसम होने तथा किसानों को भुगतान का समय होने के कारण इस समस्या के चलते लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर लोगों को एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर लगाते देखा जा रहा है।