अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस छोड़ कर पिछले ही साल सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक भोला गोहिल मंगलवार को एक बार फिर से मुख्य विपक्षी दल में शामिल हो गए।
जसदन सीट से वर्ष 2012 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर जीते गोहिल ने पिछले साल अगस्त में हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अहमद पटेल के खिलाफ वोट दिया था। इसके बाद से वह शंकरसिंह वाघेला गुट के अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।
गोहिल आज ऐसे समय में अपने घर वापस लौटे हैं जब कांग्रेस के जसदन के विधायक विधायक कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जसदन से गोहिल को टिकट नहीं दिया था।
समझा जाता है कि बावलिया के इस्तीफे के चलते अगले छह माह में जसदन में उपचुनाव होेने के कारण गाेहिल फिर से वहां कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की उम्मीद में वापस लौटे हैं।
यह देखना रोचक होगा कि पार्टी उन्हें सचमुच में प्रत्याशी बनाती है या नहीं। बावलिया को भाजपा में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद आज विजय रूपाणी सरकार में बतौर मंत्री शामिल कर लिया गया।