Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pro kabaddi league 2018 - गुजरात ने दिया हरियाणा को धोबी पछाड़, गुजरात टॉप पर - Sabguru News
होम Headlines गुजरात ने दिया हरियाणा को धोबी पछाड़, गुजरात टॉप पर

गुजरात ने दिया हरियाणा को धोबी पछाड़, गुजरात टॉप पर

0
गुजरात ने दिया हरियाणा को धोबी पछाड़, गुजरात टॉप पर
Gujarat defeats Dhubi, Gujarat tops

अहमदाबाद, 22 नवम्बर :- सचिन के 10 अंक के शानदार प्रदर्शन और परवेश भैंसवाल, महेंद्र राजपूत तथा के प्रपंजन के उपयोगी खेल से गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को गुरूवार को 40-31 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण में जोन ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

गुजरात की 14 मैचों में यह 10वीं जीत है और वह 58 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंचा गया है। गुजरात ने यू मुम्बा (57) को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है। दूसरी तरफ हरियाणा की 14 मैचों में यह नौंवीं हार है और वह 26 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

गुजरात और हरियाणा ने रेड से एक बराबर 20-20 अंक जुटाए जबकि डिफेंस में हरियाणा के सात अंकों के मुकाबले गुजरात ने 15 अंक बटोरे और इसी ने मैच में हार-जीत का अंतर पैदा किया। गुजरात को आल आउट से चार अंक भी हासिल हुए।

गुजरात के लिए सचिन ने 10, परवेश भैंसवाल ने 6, महेंद्र राजपूत ने 5 तथा के प्रपंजन ने 5 अंक जुटाए। हरियाणा की तरफ से उसके सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत ने 10 और विकास कंडोला ने 6 अंक बटोरे।