राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार को एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि आजीडैम चार रास्ता चौकडी के पास परशुराम औद्योगिक क्षेत्र में गुजरात प्लास्टिक नामक कबाड़ के गोदाम में सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की सात गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए।
दमकल कर्मियों ने लगभग दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस आग में एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया।
राजकोट-जामनगर मार्ग पर सणोसरा के निकट बालकृष्ण स्पिनिंग प्राइवेट लिमिटेड में कल दोपहर भीषण आग लग गई थी। सूचना पाते ही दमकल की पांच गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए थे।
दमकल कर्मियों ने करीब 27 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर लगभग तीन बजे आग पर काबू पा लिया। इस आग में भी किसी के हताहत होने की अभी तक काई सूचना नहीं है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं और आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है और जांच जारी है।