अहमदाबाद। गुजरात हाई कोर्ट ने आगामी 23 जून को निकलने वाली अहमदाबाद की सालाना जगन्न्नाथ रथयात्रा पर आज रोक लगा दी।
मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ और न्यामूर्ति जेबी पारडीवाला की खंडपीठ ने कोरोना संकट के कारण पैदा हुई परिस्थिति के मद्देजनर रथयात्रा पर रोक की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया।
ज्ञातव्य है कि गुजराती कैलेंडर के अनुसार हर साल आषाढ़ी बीज तिथि को यहां जगन्नाथ मंदिर से विशाल रथयात्रा का आयोजन होता है जिसमें लाखों लोग शिरकत करते हैं। लाखों लोग इसका टीवी पर जीवंत प्रसारण भी देखते हैं।
इसे जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा के टक्कर का आयोजन माना जाता है। इसकी सुरक्षा के लिए भी हजारों पुलिसकर्मी लगाए जाते हैं। इस साल इस ऐतिहासिक आयोजन का 143वां संसकरण होता।
इससे पहले हाल में सुप्रीम कोर्ट ने पुरी की रथयात्रा पर भी रोक लगा दी थी। राज्य सरकार ने रथयात्रा के आयोजन पर कोई भी फैसला अदालत पर छोड़ दिया था।