गांधीनगर। गुजरात पुलिस दिल्ली की एक महिला की ओर से राज्य के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच जल्द ही शुरू करेगी।
महिला ने आरोप लगाया है कि 2010 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया (जिन्हें दो दिन पहले ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पद से स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है) ने वर्ष 2017 में अपने मेक्सिको प्रवास के दौरान सोशल मीडिया के जरिये उससे दोस्ती की थी और बाद में यह कहते हुए उसे शादी का प्रस्ताव दिया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के लिए अर्जी दे रखी है।
उन्होंने उसे नशीला पदार्थ खिला कर उसके आपत्तिजनक चित्र भी ले लिए थे और इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी दी थी। महिला का कहना है कि दहिया ने उससे पिछले साल फरवरी में तिरूपति बालाजी मंदिर में शादी कर ली थी।
बाद में उसने एक लड़की को जन्म दिया तो उन्होंने यह कहते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू किया कि उन्हें लड़की नहीं लड़का चाहिए। उन्होंने कथित तौर पर नींद की गोलियों का ओवरडोज देकर मारने की कोशिश भी की।
महिला ने सबसे पहले इसी माह दिल्ली पुलिस की महिला अपराध शाखा में मामला दर्ज कराया था। इसे हाल में गांधीनगर के सेक्टर सात थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।
सेक्टर सात थाने के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर डीए चौधरी ने कहा कि इस मामले की जांच शीघ्र की शुरू की जाएगी। महिला का बयान भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि दहिया ने जून माह में ही एक शिकायत उक्त महिला के खिलाफ दर्ज कराई थी।