Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gujarat violence, Nirupam blame PM Modi remembers, he has go to Varanasi- गुजरात हिंसा, प्रधानमंत्री मोदी याद रखें उन्हें भी वाराणसी जाना हैं.निरुपम - Sabguru News
होम Maharashtra Mumbai गुजरात हिंसा, प्रधानमंत्री मोदी याद रखें उन्हें भी वाराणसी जाना हैं.निरुपम

गुजरात हिंसा, प्रधानमंत्री मोदी याद रखें उन्हें भी वाराणसी जाना हैं.निरुपम

0
गुजरात हिंसा, प्रधानमंत्री मोदी याद रखें उन्हें भी वाराणसी जाना हैं.निरुपम

मुंबई । गुजरात में रहने वाले उत्तर भारत के लोगों पर किए जा रहे हमलों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। कांग्रेस ने इन घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह याद रखें कि एक दिन उन्हें भी वाराणसी जाना हैं।

मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरुपम ने गुजरात में उत्तर भारत के लोगों पर हमलों को लेकर रविवार को नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “ प्रधानमंत्री के गृह राज्य (गुजरात) में अगर उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश के लोगों को मार-मार के भगाया जायेगा तो एक दिन श्री नरेन्द्र मोदी को भी वाराणसी जाना है, ये याद रखना। वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बनाया था।”

गुजरात में 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर हमले के समाचार हैं। गुजरात के छह जिले इस हिंसा के चपेट में हैं। मीडिया में ऐसे भी खबरें हैं कि बड़ी संख्या में वहां से लोग पलायन कर रहे हैं।

उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “ गुजरात के पुलिस महानिदेशक यह कह रहे हैं कि उत्तर भारत के लोग आने वाले त्योहारों को देखते हुए अपने गृह राज्य जा रहे हैं और उन्हें वापस जाने को मजबूर नहीं किया जा रहा है। यह एक बड़ा झूठ है। दीवाली और छठ की छुट्टियां एक महीने बाद शुरू होंगी, अभी नहीं। भाजपा उन्हें गृह राज्य जाने को मजबूर कर रही है और बदनाम कांग्रेस विधायक को किया जा रहा है। मोदी जी, इस तरह की संकीर्ण राजनीति करना बंद कीजिए।”

गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने भी सोमवार को दो ट्वीट किए हैं जिनमें प्रदेश में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों की निंदा की है। पटेल ने लिखा, “गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की मैं निंदा करता हूं। अपराधी को कठोर सजा मिले, इसके लिए पूरा देश उस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है लेकिन एक अपराधी के कारण हम पूरे प्रदेश को गलत नहीं ठहरा सकते, आज गुजरात में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 48 और भारतीय पुलिस सेवा के 32 अधिकारी उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं। हम सब एक हैं। जय हिंद।”

उन्होंने यह भी लिखा, “ मुल्क लुट जायेगा, ये आसार नजर आते हैं, अब हुकूमत में सब मक्कार नजर आते हैं। मुल्क की आजादी में लुटा दी जानें हमने और गद्दारों को हम ही गद्दार नजर आते हैं।” जय हिंद

उत्तर भारतीयों के उन पर हो रही हिंसा के बाद पलायन के मामले पर गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने रविवार को कहा कि जो हिंदी भाषी गुजरात से जा रहे हैं, वे आगामी त्यौहारों के कारण जा रहे हैं। उन्होंने गांधी नगर में मीडिया से कहा, “ त्यौहारों का मौसम शुरू हो गया है। पहले नवरात्र फिर दीपावली और उसके बाद छठ का पर्व है। उत्तर भारत के लोग जो गुजरात से जा रहे हैं, वे डर की वजह से नहीं अपितु त्यौहार मानने जा रहे हैं।” गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा के लिए गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना के युवकों पर आरोप लगा है और इस संगठन के अध्यक्ष कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर हैं।