जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर समाज की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन को समाप्त करने का स्वागत किया है।
गहलोत ने ट्वीटर पर नौ दिन से चले आंदोलन की समाप्ति का स्वागत करते हुए अपनी प्रतक्रिया में कहा कि गुर्जर समाज के आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडीसिंह बैसला के नेतृत्व में जब-जब गुर्जर समाज के आंदोलन हुए हैं, हम बिना पुलिस के बल प्रयोग के इसे लोगों से वार्ता एवं संवाद के माध्यम से सुलझाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी हमें दुःख है कि भारतीय जनता पार्टी शासन में 72 गुर्जरों की पुलिस की गोली से मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में जब भी आंदोलन हुए हैं तो कांग्रेस के नेताओं ने आंदोलनकारियों से हमेशा शांति बनाने की अपील की है लेकिन मुझे दुःख है कि कांग्रेस शासन में जब भी ऐसे आंदोलन हुए हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी हमेशा इनको भड़काने का कार्य ही किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सोच में यही फर्क है।