जयपुर। राजस्थारन विधान सभा मे प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चन्द कटारिया ने विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर राज्यसभा चुनाव में विधायको की खरीद फरोख्त के आरोपो को चुनौति देते हुये कहा कि जोशी इसमें कोई सच्चाई है तो प्रस्तुत करे अन्यथा भाजपा उनके खिलाफ कार्यवाही करेगी।
कटारिया ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कल चुनाव जीतने के बाद मुख्यरमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि आपके पास क्या सामान है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास सामान नहीं होता तो हम आपको घुटनों के बल नहीं चलाते और सारी सरकार नौ दिन तक एक होटल में कैद नहीं होती। हमारे पास सामान था तब ही आप लोग होटल में बंद हुए।
उन्होंने कहा कि गहलोत ने आरोप लगाया है कि भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति के खिलाफ हैं उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने रामकुमार वर्मा को खडा किया था जो एससी वर्ग से ही थे उस समय कांग्रेस ने इनके विरूद्ध कमल मुराकका को किस खुशी मे खडा करके एससी एसटी के खिलाफ वोट लेने की साजिश रची थी जब कि कांग्रेस के पास मात्र 21 वोट ही थे।
कटारिया ने गहलोत ने आग्रह किया आप कुछ बोले तो संभल कर बोले और अगर आरोप लगाते हो और आरोपों में दम हैं तो उसे प्रमाणित करे। उन्होंने कहा कि गहलोत ने एसओजी में मुकदमा दर्ज कराया उसकी सत्यता के लिए आप एसओजी में जाकर अपने बयान दर्ज कराए कि किसने कहां किससे खरीद फरोख्त की बात की।