सबगुरु न्यूज़ | अमेरिका में नागरिकों को बंदूक रखने के अधिकार पर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। फ्लोरिडा में 17 लोगों की गोली मार कर हत्या किये जाने की जथन्य घटना के बाद बंदूक के खिलाफ आवाजें तेज हो गई हैं। अमेरिका की सबसे शक्तिशाली बंदूक लॉबी ने डेमोक्रेट्स और मीडिया पर फ्लोरिडा की घटना का ‘फायदा’ उठाने का आरोप लगाया है।
नेशनल राइफल एसोसिएशन के प्रमुख वेन लापेरे ने कहा है कि ‘मौकापरस्त’ लोग 14 फरवरी की फ्लोरिडा की घटना का इस्तेमाल बंदूक पर नियंत्रण लगाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अमेरिकी नागरिकों से उनके बंदूक रखने के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। उधर, राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने टीचरों को बंदूक से लैस रखने के लिए अतिरिक्त पैसे देने की बात कही है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो