अबुजा। अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तरी प्रांत जामफरा में तीन अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने तथा कई अन्य के घायल होनेे का मामला सामने आया है।
समाचार पत्र दिसडे की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गारिन हलाडु में हुए हमले में 12, नासरवा में चार और गारिनकका में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमले के शिकार लोग घटना के समय आलू के खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। जामफरा में इस वर्ष अब तक इस तरह के हमलों में सैकड़ों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं।