नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में नौ प्रदर्शनकारियों के पुलिस फायरिंग में मारे जाने को सरकार प्रायोजित आतंकवाद करार दिया।
गांधी ने ट्वीट करके कहा कि पुलिस द्वारा तमिलनाडु के स्टरलाइट तांबा संयंत्र में 11 लोगों की गोली मारकर हत्या करना सरकार प्रायोजित आतंकवाद का क्रूर उदाहरण है। प्रदर्शकारी अपने साथ हो रहे अन्याय का विरोध कर रहे थे। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में थूथुकुडी जिले में वेदांता स्टरलाइट तांबा संयंत्र के खिलाफ पिछले सौ दिन से चल रहा प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया। हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।