जयपुर। अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने केन्द्र एवं राज्य सरकार से गुर्जर समाज एवं गुर्जर आरक्षण समिति द्वारा प्रस्तावित मांगों को शीघ्र स्वीकार करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो देश के सभी गुर्जर संगठन आंदोलन में शामिल होंगे।
धाभाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ईमेल एवं ट्वीटर के माध्यम से पत्र भेजकर शीघ्र गुर्जर समाज एवं गुर्जर आरक्षण समिति द्वारा प्रस्तावित सभी मांगों को समय रहते स्वीकार करने का अनुरोध किया है। गुर्जरों की ये मांगे नहीं मानी गई तो अब पूरे देश के सभी गुर्जर संगठन आरक्षण की इस जंग एवं मुहिम में शामिल होंगे।
उन्होंने अपने मांग पत्र में राजस्थान और पूरे देश में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसलिए जल्द ही सभी मांगों को पूरी करने की लिखित जानकारी गुर्जर समाज के सामने पेश करने की मांग की हैं।
उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन की यह कोई नई मांग नहीं है, सरकार को भी अच्छी तरह पता है कि क्या-क्या मुद्दे है, पूर्व में इनके बारे में कई बार समझौते हो चुके हैं। इसलिए समय व्यर्थ करना, जनता को परेशानी में डालना हैं और इसकी सीधी जिम्मेदार राजस्थान सरकार है, इसलिए जल्द ही समझौते की पालना कराने की लिखित घोषणा होनी चाहिए।
धाभाई ने कहा कि यह आंदोलन हम नहीं कर रहे हैं, लेकिन सरकार यह आंदोलन करवा रही है। पूरा देश का गुर्जर राजस्थान के गुर्जरों के साथ पहले भी था, अब भी है, आगे भी रहेगा।