भरतपुर। राजस्थान में बैकलॉग की भर्तियों समेत छह मांगों को लेकर बयाना के पीलूपुरा में जारी गुर्जर आंदोलन के बीच शनिवार को दौसा जिले में सिकंदरा के बावनपाड़ा में पंच पटेलों ने गुर्जरों की मांगों के लिए सरकार को रविवार तक का समय देने का एलान किया है।
गुर्जरों ने कहा कि मांग नहीं मानने पर सोमवार को रूपरेखा तय करके आंदोलन को नई दिशा दी जाएगी। दूसरी तरफ गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला सहित सभी आंदोलनकारी शनिवार को भी राज्य सरकार के मंत्री अशोक चांदना का पीलूपुरा के रेलव ट्रैक पर पहुंचने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह गुर्जरों से वार्ता के लिए नहीं पहुंचे।
शुक्रवार को गुर्जर आंदोलन की कमान को अपने पुत्र के हाथों सौपने के बाद कर्नल किरोड़ी बैंसला दौसा जिले के सिकंदरा के बावनपाड़ा में पंच पटेलों के बीच पहुंचे जहा बैंसला की मौजूदगी में बावनपाड़ा में हुई समाज के पंच पटेलों की बैठक में सरकार को रविवार तक का समय दिया गया है। मांग नहीं मानने पर सोमवार को रूपरेखा तय कर आंदोलन का निर्णय लिया गया।
कर्नल बैंसला ने बंद कमरे में समाज के पंच पटेलों के साथ आंदोलन की रणनीति को लेकर भी चर्चा की। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए गुर्जर नेताओं ने कहा कि सरकार को 12 घंटे का समय दे रहे हैं यदि सरकार ने रविवार तक समाज की मांगों को नहीं माना तो सोमवार को बैठक आयोजित करके आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। समाज के नेताओं ने कहा कि सरकार इस बात को जान ले आंदोलन की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
इससे पहले शनिवार सुबह गुर्जरों ने रेल ट्रैक के साथ-साथ सड़क मार्ग भी जाम कर दिया है। शनिवार को आंदोलनकारी बयाना-हिंडौन सड़क मार्ग पर भी बैठ गए। पत्थर और झाड़ियां डालकर रोड को जाम कर दिया इससे दोनों ओर से आने वाले वाहन चालकों को बेहद परेशानी हुई और उन्हें लौटना पड़ा। सड़क जाम कर देने से हिंडौन से भरतपुर जाने वाले लोगों को अब महवा-छोकरवाड़ा मार्ग से अपने गंतव्य की तरफ जाना पड़ा।