Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
gurjar aandolan in ajmer, pushkar-ajmer highway jam-अजमेर में गुर्जर आंदोलन का असर, पुलिस और प्रशासन सर्तक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में गुर्जर आंदोलन का असर, पुलिस और प्रशासन सर्तक

अजमेर में गुर्जर आंदोलन का असर, पुलिस और प्रशासन सर्तक

0
अजमेर में गुर्जर आंदोलन का असर, पुलिस और प्रशासन सर्तक

अजमेर। राजस्थान में पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर चलाए जा रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन का असर अजमेर के गुर्जर बहुल क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। अजमेर जिले के गुर्जर नेताओं ने गुर्जर समाज की आज अजमेर में हुई बैठक में एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया।

बैठक में तय किया गया कि समाज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का साथ देते हुए आरक्षण आंदोलन में भागीदारी निभाएगा। गुर्जर नेता ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हित में खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज किसी भी राजनीतिक दल से ऊपर है। ऐसे में सभी को एकजुटता के साथ कर्नल बैंसला का साथ देना होगा।

उन्होंने कहा कि राजनीति की आड़ में कहीं हमारे नेता के साथ कुछ गलत न हो जाए इस पर भी हमें सावचेत और सतर्क रहना होगा। भडाना ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट स्वयं सरकार में राजनीति के शिकार हुए हैं, उन्हें भी आगे बढ़कर समाज के साथ आना चाहिए।

बैठक में कांग्रेसी गुर्जर नेता नौरद गुर्जर ने भी समाज हित में गुर्जरों को एकजुट रहने का आह्वान किया। बैठक में सवाईभोज मंदिर कमेटी पुष्कर के अध्यक्ष हरचंद खटाना तथा नाथूलाल बजाड़ सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे।


अजमेर-बीकानेर राजमार्ग अवरुद्ध

उल्लेेखनीय है कि आंदोलन के शुरू होते ही शुक्रवार को अजमेर जिले में गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में गुर्जर सड़कों पर उतर आए। देर शाम माकड़वाली गांव में युवाओं ने अजमेर-बीकानेर राजमार्ग अवरुद्ध किया। गुर्जर बाहुल्य नारेली क्षेत्र में दिल्ली अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ तथा राजमार्ग 79 को लेकर पुलिस और प्रशासन चिंतित और सतर्क है। हालांकि अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप यहां की कानून व्यवस्था को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने बताया कि आंदोलन को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।