अजमेर। राजस्थान के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गुर्जर आंदोलन के लिये भारतीय जनता पार्टी शासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि इस बार आंदोलन में हिंसा की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी।
भाया ने मंगलवार को अजमेर के किशनगढ़ में कहा कि भाजपा शासन में हुए पिछले आंदोलन में मौतें हुई जिससे गुर्जर समाज नाराज है, लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधीवादी विचारधारा के हैं और हिंसा के सख्त खिलाफ हैं। गुर्जरों की मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय लेकर हिंसा की स्थिति नहीं बनने देगी।
जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के लिए जिले के पर्यवेक्षक के तौर पर अजमेर के किशनगढ़, पुष्कर तथा नसीराबाद क्षेत्र के दौरे पर आए भाया ने कांग्रेसजनों की बैठक में कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव में काम करने का आह्वान किया तथा कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि साफ छवि के जीतने वाले सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताों को ही टिकट दिया जाएगा। भाया बुधवार को ब्यावर, मसूदा तथा केकड़ी के कांग्रेसजनों से मुलाकात करके चुनाव पर चर्चा करेंगे।
चुनाव प्रभारी प्रमोद भाया का स्वागत
पंचायती राज एवं जिला परिषद चुनाव के अजमेर प्रभारी प्रमोद जैन भाया के अजमेर आगमन पर कांग्रेसजनों ने स्वागत किया! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव महेंद्र सिंह रलावता, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, सचिव सागर मीणा, दिनेश शर्मा, हेमंत जोधा, जय शंकर चौधरी आदि ने उन्हें अजमेर शहर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी!