Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पीलूपुरा में जुटे गुर्जर, रेलवे ट्रेक की फिश प्लेटें उखाड़ीं - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur पीलूपुरा में जुटे गुर्जर, रेलवे ट्रेक की फिश प्लेटें उखाड़ीं

पीलूपुरा में जुटे गुर्जर, रेलवे ट्रेक की फिश प्लेटें उखाड़ीं

0
पीलूपुरा में जुटे गुर्जर, रेलवे ट्रेक की फिश प्लेटें उखाड़ीं

भरतपुर। राजस्थान में गुर्जरों ने अपनी मांगों को लेकर शुरु किए आंदोलन के तहत आज भरतपुर में आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रैक पर कब्जा करने के बाद डूमरिया और फतेहसिंहपुरा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों की फिश प्लेट को उखाड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुर्जर आंदोलनकारी रेलवे ट्रेक पर बैठ गए हैं और इस रेल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। आंदोलनकारियों की भीड़ ने करीब एक किलोमीटर के रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट उखाड़ दी हैं। साथ ही भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के साथ बयाना-हिंडौन मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है।

गुर्जर आरक्षण को लेकर भरतपुर के बयाना उपखंड में माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। दूसरी तरफ भारी पुलिस बल होने के बावजूद पुलिस एवं प्रशासन असहाय स्थिति में नजर आ रहा है। आंदोलन के चलते जन शताब्दी एक्सप्रेस भरतपुर स्टेशन पर अटकी हुई है जिसे अब वाया बांदीकुई से सवाईमाधोपुर निकालने के आदेश दिए गए हैं।

आरक्षण को लेकर दो धडों में बंटा गुर्जर समाज

प्रदेश में गुर्जर आरक्षण के लिए आंदोलन पर गुर्जर समाज के लोग दो धड़ों में बंट जाने से इस मामले में गुर्जरों के एक गुट की राज्य सरकार के साथ उनकी मांगों के कई बिन्दुओं पर सहमति बनने के बावजूद गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में समाज के लोग भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के पीलूपुरा में जुट गए हैं।

राज्य सरकार ने गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आए 41 गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से शनिवार रात वार्ता की और उनकी मांगों के 14 बिंदुओं पर सहमति बनी लेकिन कर्नल बैंसला इस बातचीत में शामिल नहीं हुए। इसके बाद अपराह्न में बैंसला पीलूपुरा शहीद स्थल पर सभा करने के लिए पहुंचे।

बताया जा रहा है कि बैंसला ने मौके पर जुटे समाज के लोगों से कहा कि सरकार के साथ शनिवार को समाज के लोगों के साथ वार्ता हुई और खेल मंत्री अशोक चांदना से बात करके जानना चाहिए कि सरकार ने उनके लिए क्या किया हैं। इसके बाद सरकार की तरफ खेल चांदना पीलूपुरा के लिए रवाना हो गए हैं और वह गुर्जरों को सरकार द्वारा पूरी की गई उनके मांगों के बारे में बताएंगे। इस बीच समाज के कुछ लोग रेल पटरी पर पहुंच गए। हालांकि बैंसला ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। आंदोलन के मद्देनजर रेल मार्ग पर फिलहाल रेलों का आवागमन रोक दिया गया हैं।

इसी तरह गुर्जरों ने बयाना-हिंडौन मार्ग पर एकत्रित होकर जाम लगा देने के समाचार हैं। इन लोगों का कहना है कि चांदना के आने तक वे सड़क मार्ग पर बैठे रहेंगे। आंदोलन के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू है। कलेक्टर नथमल डिडेल तथा अन्य आला अधिकारी बयाना में डेरा डाले हुए हैं। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

सरकार ने आंदोलन के मद्देनजर पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा चुकी हैं और जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बयाना में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा एवं पुलिस बल तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गुर्जर नेता हिम्मत सिंह के नेतृत्व में 41 लाेगाें के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करने के बाद 14 बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसमें गुर्जरों से जुड़ी भर्तियों, आंदोलन में मारे गए तीन लोगों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा, आंदोलन में लगे मुकदमे वापस लेने आदि शामिल हैं। इस वार्ता में चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा एवं चांदना मौजूद थे।