भरतपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत भरतपुर संभाग के धौलपुर में दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर देने पर गुर्जर प्रदर्शनकारियों पर आज पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तथा पुलिस एवं आंदोलनकारियों के बीच पथराव हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर जाम लगाकर यातायात को ठप्प कर दिया, जिससे मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई है। बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोगो ने राजमार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इसके बाद जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये लेकिन आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव होने से फिलहाल मार्ग को खुलवाया नहीं जा सका है और मौके पर तनाव बना हुआ हैं। बताया जा रहा है कि पथराव में दोनों तरफ से कई लोग चौटिल हुए हैं।