Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gurjar andolan : staying on rail tracks says kirori singh bainsla-गुर्जर आंदोलन : बैंसला का ऐलान, रेल पटरी से नहीं हटेंगे - Sabguru News
होम Headlines गुर्जर आंदोलन : बैंसला का ऐलान, रेल पटरी से नहीं हटेंगे

गुर्जर आंदोलन : बैंसला का ऐलान, रेल पटरी से नहीं हटेंगे

0
गुर्जर आंदोलन : बैंसला का ऐलान, रेल पटरी से नहीं हटेंगे

kirori singh bainsla

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पारित होने के बावजूद पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ी सिंह बैंसला विधेयक के मसौदे से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने महापड़ाव जारी रखने का फैसला किया है।

बैंसला ने कहा कि अगर विधेयक में राज्य सरकार पांच प्रतिशत आरक्षण की गारंटी दे तभी वह आंदोलन समाप्त करने का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कई विधेयक पहले भी पारित हुए हैं। इनका कोई महत्व नहीं हैं।

इससे पहले बैंसला ने समाज के लोगों के साथ विधेयक की समीक्षा करने की बात कही थी। उन्होंने आपसी मशवरा के बाद आंदोलन समाप्त करने से इन्कार कर दिया।

सुबह आरक्षण के लिए सरकार की तरफ से गठित समिति के सदस्य आईएएस नीरज के पवन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मलारना डूंगर रेलवे ट्रेक पर पहुंचा और आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को गजट अधिसूचना, विधेयक एवं संकल्प पत्र की प्रतियां सौंपी।

सूत्रों के अनुसार बैंसला ने रेलवे ट्रेक पर ही विधि सलाहकारों, आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के सदस्यों, समाज के सांसद, विधायक एवं पूर्व सांसद के साथ विधेयक की समीक्षा की।