जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने पिछले विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज के नाम पर वोट मांगे लेकिन बाद में उन्हें चाय से मक्खी की तहत निकाल के फ़ेंक दिया था।
जोशी शनिवार को जयपुर में गुर्जर समाज की ओर से आयोजित उनके अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज अगर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किसी पार्टी ने किया है तो वह भाजपा ने किया है।
राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आये गुर्जर जनप्रतिनिधियों ने श्री जोशी का माला पहना कर अभिनंदन किया और विश्वास दिलाया की आगामी चुनावों में गुर्जर समाज भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिला कर कमल खिलाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि आज भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है। मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को राष्ट्रीय टीम में मौक़ा दिया और प्रदेश में भी महत्वपूर्ण पदों पर गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देने का कार्य भाजपा ने किया है।