अजमेर। राजस्थान में चलाए जा रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समर्थन में अजमेर जिला गुर्जर समाज भी अब एकजुट होकर महापंचायत करने का निर्णय लिया है।
समाज से जुड़े पूर्व पार्षद तथा राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य नौरत गुर्जर ने बताया कि जिले की महापंचायत में यह निर्णय लिया गया कि अजमेर जिले का गुर्जर समाज 11 नवंबर को सुबह 11 बजे से जयपुर ब्यावर हाईवे स्थित नारेली के देवनारायण मंदिर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालेगा। इसके लिए 21 सदस्यों की सर्वसम्मति से मांगलियावास में हुई महापंचायत में निर्णय लिया गया।
गुर्जर ने बताया कि अजमेर जिले का अनिश्चितकालीन महापड़ाव को समाज के सभी पंच पटेलों का समर्थन है क्योंकि ये समाज के हक की लड़ाई है। समाज के हक के लिए पहले अनेकों लोग शहीद हुए है लेकिन इस बार की लड़ाई आखिरी और आर पार की लड़ाई होगी। उन्होंने दोहराया कि गुर्जर समाज एकजुट है और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ है।
उल्लेखनीय है कि गुर्जर आंदोलन को और ज्यादा गति देने तथा सरकार पर दबाव बनाने के लिए कर्नल बैंसला ने अब नया पैंतरा चलते हुए चक्का जाम की चेतावनी दी है।