जयपुर। राजस्थान में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों ने रविवार को पन्द्रह मई से फिर आंदोलन शुरु करने का ऐलान किया हैं।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला एवं समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के पंच पटेलों की आज भरतपुर जिले में बयाना-हिण्डौन मार्ग के कारबारी स्मारक स्थल पर हुई सभा में बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया तो पन्द्रह मई से बयाना से फिर आंदोलन शुरु किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों को आंदोलन में शामिल होने के लिए आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा कि अब उनकी मांग ओबीसी आरक्षण का वर्गीकरण कर पचास फीसदी के दायरे में ही उनको अलग से पांच प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की है।