जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के महासचिव एवं प्रवक्ता एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह गुर्जर समेत प्रदेश के सात बडे नेता शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने उन्हें दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
सवाईभोज व देवनारायण मंदिर ट्रस्ट के सलाहाकार तथा श्री देवनारायण जोधपुरिया निवाई के संरक्षक गुर्जर ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि गुर्जर आंदोलन से लंबे समय तक जुडे रहकर समाज की सेवा करने का अवसर मिला। अब राजनीतिक क्षेत्र में भी पूरी मेहनत और लगन से काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण और देश भक्ति का जुनून सिर्फ भाजपा में देखने को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण और जनकल्याणकारी योजनाओं से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के दायित्व को पूरा करने के लिए भाजपा ज्वाइन की है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसने हिन्दुत्व की विचारधारा को आत्मसात करते हुए सांस्कृतिक, धार्मिक व सामाजिक व्यवस्था को संरक्षण प्रदान किया है।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जयपुर जिले से रानी रत्नाकुमारी, नागौर से महेंद्र पाल चौधरी, कोटा से इंद्रमोहन सिंह हनी, अलवर से देवी सिंह शेखावत, रिटायर्ड आईपीएस कैलाश चंद मीणा, भरतपुर से अतर सिंह पगारिया शामिल थे। पूनियां ने नए साथियों के पार्टी से जुडने पर कहा कि इससे संगठन को ऊर्जा के साथ साथ नई ताकत मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी भी मौजूद रहे।