अजमेर/पुष्कर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर समाज सुधार समिति पुष्कर और गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति जिला अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह पुष्कर स्थित सवाई भोज मंदिर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक हरचंद खटाणा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला थे। आईएएस सुमेरसिंह गुर्जर व जयपुर आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अध्यक्षता नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर ने की।
कोटा पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश किशन गुर्जर, वरिष्ठ आरएएस गौरव बजाड़ ने समारोह में समाज के अजमेर जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ता, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज के राजेश भडाना, हरचंद खटाना, एडवोकेट हरिसिंह समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैंसला बोले आरक्षण तो लेकर रहेंगे
कार्यक्रम से इतर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान वर्तमान चुनाव में किस पार्टी को समर्थन देंगे सवाल पर कहा कि जो हमारी देखभाल करेगा हम उसे समर्थन करेंगे। अब हम बहकावे में आने वाले नहीं हैं। हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर जो चलेगा, समाज को जो उचित प्रतिनिधित्व देगा हम उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वोट की ताकत हम जानते हैं।
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं 88 साल का हो चुका हूं। इस उम्र में चुनाव लडने की इच्छा रखना युवा वर्ग के साथ अन्याय है। अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए।
समाज को आरक्षण के लिए लगातार चल रहे आंदोलन के बारे में उनका कहना था कि हक मांगना हमारा अधिकार है। चुनाव के बाद सत्ता में भले कोई पार्टी आए, हमारे रुख में बदलाव नहीं होगा। हम मुद्दे के साथ है किसी पार्टी के साथ नहींं।