पंचकूला। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित चार दोषियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने आज उम्रकैद तथा प्रत्येक पर पचास -पचास हजार के जुर्माने की सजा सुनाई।
सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंंह ने चारों आरोपियों को गत 11 जनवरी को पत्रकार हत्या मामले में दोषी करार दिया था। गुरमीत राम रहीम सहित चारों दाेषियों को रोहतक की सुनारिया जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद गुरमीत राम रहीम, निर्मल, कुलदीप और कृष्ण लाल को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
फैसला सुनाने के बाद चारों दोषियों को सजा के फैसले की कॉपी ईमेल के द्वारा भेजी जाएगी। सुनवाई के दाैरान गुरमीत सहमा-सहमा सा दिख रहा था। अदालत ने जेल अधीक्षक को सजा की काॅपी दोषियों को मुहैया कराने के लिए जेल में प्रिंटर की व्यवस्था कराने के आदेश दिए थे।
ज्ञातव्य है कि डेरा प्रमुख रोहतक की सुनारिया जेल में दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में बीस साल की सजा काट रहा है। सजा के मद्देनजर रोहतक, सिरसा तथा पंचकूला में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।