चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस को आज एक और झटका लगा जब पूर्व मंत्री और विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
फिरोजपुर के गुरूहरसहाय से विधायक सोढ़ी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे को ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ लिखा है कि उनसे पंजाब की घुटन और असहाय स्थिति देखी नहीं जा रही।
कांग्रेस ने प्रदेश की सुरक्षा और सांप्रदायिक सदभावना दांव पर लगा दी है। गहरे दुख के साथ वह कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ नशा कारोबार मामले में एफआईआर
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ नशा कारोबार मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी मोहाली में एनडीपीएस की धारा 25, 27 (ए) और 29 के तहत पुराने मामले में स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट के आधार पर कल देर रात दर्ज की गई है।
एफआईआर एसटीएफ की फरवरी 2018 की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई है और महाधिवक्ता की राय भी जानी गई थी।एसटीएफ मार्च 2017 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद गठित की गई थी।
अगले कुछ महीनों में ही होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इसके राजनीतिक मायने हैं। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पिछले कई दिनों से आरोप लगाते रहे हैं कि चुनाव से पहले उन्हें या मजीठिया जैसे शिअद के वरिष्ठ नेताओं को ‘झूठे‘ मामलों में फंसाने की कोशिश हो रही है।
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर बिना नाम स्पष्ट किये कहा है कि यह केवल पहला कदम है और जब तक नशा माफिया के पीछे के आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती, इंसाफ नहीं माना जाएगा। उन्हाेंने यह भी लिखा है कि सजा दिये जाने तक वह लड़ाई जारी रखेंगे।