गुवाहाटी। असम में ओयो रूम्स के तहत संचालित होटल की महिला कर्मचारी की पिटाई मामले में पूर्व मंत्री के पुत्र नेकीबर जमाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक यह मामला गत मंगलवार को तब प्रकाश में आया जब पीड़िता अपनी कथित शिकायत के साथ पुलिस के पास पहुंची। मूल घटना गत सप्ताहांत की है।
आरोपी पहले से ही भूमिगत था। पुलिस ने उसके इर्द-गिर्द अपना फंदा कसते हुए उसे आज तड़के आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया। उसके आत्मसमर्पण करते ही पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
जमाल काे बाद में स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जमाल पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता का पुत्र है तथा गुवाहाटी के हाथीगांव इलाके में होटल का मालिक है जिसे ओयो रूम्स को लीज पर दी गई है।
जमाल पर आराेप है कि उसने होटल की महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की तथा सीसीटीवी फुटेज में जमाल महिला को बाल से पकड़ कर घसीटता तथा उसपर बार-बार अपने पैरों से प्रहार करता दिखाई दे रहा है।