जयपुर। विवादों में रहने वाले ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। रविवार को नामांकन पत्र भरने जा रहे ज्ञानदेव आहूजा ने हाथों में नोट लहराकर उसे अपने समर्थकों को देकर अपने लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है।
जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर नामांकन रैली में नोट बांटने के बाद सांगानेर के निर्वाचन अधिकारी जगत राजेश्वर ने ज्ञानदेव आहूजा पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में बनीपार्क थाने में मामला दर्ज हुआ है।
उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि, मतदाताओं को रूप बांटना प्रलोभन की श्रेणी में आता है और यह एक दंडनीय अपराध है।